जोगी राम भारद्वाज सिरमौर फायर ब्रिगेड यूनियन के प्रधान बने  

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन की जिला सिरमौर ईकाई की एक बैठक में आज जोगी राम भारद्वाज को हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन सिरमौर का नया प्रधान मनोनीत किया गया है। नाहन में हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन की नई जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी राज कुमार की अध्यक्षता मे दमकल केन्द्र में सम्पन्न हुआ।

बैठक में सर्व सम्मति से जिला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में जोगी राम भारद्वाज को जिला प्रधान, रघुवीर सिंह को उप प्रधान, पवन कुमार को सचिव, नीरज कुमार को कोषाध्यक्ष, रोशन अली को सलाहकार तथा परमेन्द्र कुमार को प्रेस सचिव मनोनीत किया गया।

चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधान जोगी राम भारद्वाज ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि वह यूनियन के माध्यम से फायर ब्रिगेड की समस्याएं उठायेंगे, और सरकार से उसे पूरा करवाने के पूरा  प्रयास करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।