संवाददाता

जौणाजी में एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम के तहत पौधरोपण

सोलन: जौणाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को एक पेड़ मेरे स्कूल नाम कार्यक्रम के तहत सोलन के समीप स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ.सुनील पाल, इको क्लब प्रभारी डॉ. रजनी प्रभाकर व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सुनील पाल ने बताया कि इस मौके पर कड़ी पत्ता, बणा, ब्रह्मी समेत कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। साथ ही पौधे के विवरण टैग लगाकर बच्चों को पौधों और उनके औषधीय गुणों की भी जानकारी दी गई।

jonji
Demo