जुब्बल विस क्षेत्र के 99.9 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं – शिक्षा मंत्री

शिमला 24 जनवरी – प्रारंभिक एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोलाड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास में विशेष स्थान रखती हैं। इसी दिशा में जुब्बल विधानसभा क्षेत्र के 99.9 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं और शेष कच्ची सड़कों को पक्का करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृत्य चरण में 2600 करोड़ रुपए  प्रदेश को प्राप्त हुए हैं जिसमें सबसे अधिक 190 करोड़ रुपय इस क्षेत्र के लिए हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के कार्य भी तेजी से जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा केवल कांग्रेस सरकार ने ही दिया है। इस क्षेत्र में 32 प्लस टू स्कूल कांग्रेस सरकार के समय में ही खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि जब 2013 में वह मुख्य संसदीय सचिव थे तब उन्होंने राथल स्कूल के नए ब्लॉक की आधारशीला रखी थी जिसका आज उन्होंने शुभारम्भ किया है। 

mandi2 2

उन्होंने कहा कि जुब्बल को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य इस क्षेत्र में करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा प्रदेश पर 76 हजार करोड़ का कर्ज और 10 हजार करोड़ रूपए की कर्मचारियों की देनदारियां छोड़ी गयी थी। इसके अतिरिक्त, पिछले वर्ष बरसात में आई आपदा से प्रदेश में हजारों करोड़ रूपए का नुकसान हुआ जिसमें इस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि उस दौरान केवल मूलभूत सुविधाओं को पुनः बहाल करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता थी जिसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अन्य योजनाओं में कटौती की लिए भी तैयार थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर प्रदेश प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आपदा राहत मैन्युअल में ऐतिहासिक संशोधन किया और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 7 लाख रुपए की राहत राशि जारी की। इसी प्रकार, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान, बगीचा, जमीन, पशु की मृत्यु होने पर संशोधित राहत राशि प्रभावितों को जारी की गई जिसके लिए सरकार ने बिना किसी सहायता के 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया। 

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल के नए ब्लॉक का शुभारम्भ किया जोकि 1 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि से तैयार किया गया है। इस नए ब्लॉक में 04 कक्षाएं, 01 प्रधाचार्य कक्ष, 01 स्टाफ कक्ष, 01 खेल कक्ष और एक ऑफिस कक्ष है। इस नए ब्लॉक से क्षेत्र के छात्रों को लाभ होगा। इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Demo