संवाददाता

जंक फूडू शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकर: डॉ कृष्ण देव शर्मा

सोलन: आरोग्य भारती द्वारा आज हिमगीरी कल्याण आश्रम शिल्ली जिला सोलन विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत अपने प्रबोधन में आरोग्य भारती शिमला के सचिव डॉ कृष्ण देव शर्मा ने कहा कि जंकफूडू शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकर है। आरोग्य भारती द्वारा  स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

himgiri kalyan ashram

इस कार्यक्रम के में आश्रम के बच्चों तथा उनके अभिवावकों का स्वास्थ्य जाँच करके दवाइयाँ प्रदान की गई। छात्रावास के बच्चों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली द्वारा  विकसित ईम्युनिटी बर्धक बालरक्षा किट का निःशुल्क वितरण किया गया ।  छात्रावास के बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली, दिनचर्या, जंकफूडू के दुष्प्रभाव  तथा रोगों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में जिला शिमला आरोग्य भारती के सचिव डॉक्टर कृष्ण देव शर्मा , जिंतेंद्र पठिनया ,  जीवन भारती जश, अक्षय शर्मा , बच्चों के अभिभावकों सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। हिमगिरी कल्याण आश्रम के प्रबंधक प्रदीप ठाकुर  ने आरोग्य भारती शिमला का इस  आयोजन के लिए धन्यवाद किया।