हिमाचल की ज्योतिका ने खेलो इंडिया में जीता तलवारबाजी का कांस्य पदक

शिमला : हिमाचल के शिमला जिला के रोहड़ू की बेटी ज्योतिका दत्ता ने खेलो इंडिया महिला फेंसिंग लीग 2024-25 के सीनियर श्रेणी में फेंसिंग (तलवारबाजी) का कांस्य पदकर जीतकर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

ज्योतिका ने हिल्स पोस्ट से बात करते हुए बताया कि वो बचपन से ही खेलने की शौकीन थी और वो अपने स्कूल में कई तरह के खेलों में भाग लेती थी। फेंसिंग में उनके करियर चुनने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते के भाई जितेशवर दत्ता फेंसिंग खेला करते थे और उन्होंने ही उनको इस खेल के बारे में बताया। इसी दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटियाला का विज्ञापन देखा और उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया जिसमे उनका चयन हो गया। उस समय वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। अपनी आगे की पढ़ाई उन्होंने पटियाला से पूरी की। ज्योतिका ने बताया कि उन्होंने पटियाला के साई हॉस्टल में ही तलवारबाजी में अपनी दक्षता को निखारा है।

jyotika dutta silver medal

हिमाचल में खिलाड़ियों मिले सुविधा

इस दौरान उनका दर्द भी झलका, उन्होंने कहा कि हिमाचल में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएँ न के बराबर है और यही वजह है कि खिलाड़ी हिमाचल से बाहर जाते है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में तलवारबाजी जैसे खेल के लिए कोई भी सुविधा नहीं है और सरकार का भी इस बारे में कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन सुविधा न होने के कारण फेंसिंग जैसे खेल में हिमाचल के युवा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

स्पोर्ट्स पॉलिसी में फेंसिंग को शामिल करने की मांग

ज्योतिका ने बताया कि हिमाचल की स्पोर्ट्स पॉलिसी में बदलाव कर इसमें फेंसिंग को इसमें शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बारे में वो पिछले 5 वर्ष से प्रयास कर रही हैं। अभी तक इनके खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान नहीं है। ज्योतिका दत्ता हिमाचल के खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की कि फेंसिंग के खिलड़ियों को खेलने के लिए सुविधा और खेल कोटा मिले ताकि आने वाले समय में हिमाचल के युवा इस खेल में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more