कालाअंब पुलिस ने जारी की हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह की गुमशुदगी की सूचना

नाहन : जिला सिरमौर के कालाअंब पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वो लापता हैं । इस वीडियो में उन्होंने अपने ही विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एक मारपीट के मुकदमे में आरोपियों को गंभीर आरोपों में फसाने तथा हत्या के प्रयास की धारा लगाकर गिरफ्तार करने के नाजायज दबाव डालने के आरोप लगाए गए हैं।

448278940 980147737453660 5972327305150455378 n 1

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजन काफी चिंतित है। दिन से जसवीर सैनी की वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया तंत्र भी उसको ढूंढने में लग गया है। अब कालाअंब पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का इश्तहार जारी किया है जानकारी के अनुसार जसबीर सैनी अपना फोन व कार कालाअंब में ही छोड़कर लापता हुआ है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।