कालाअंब पुलिस ने जारी की हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह की गुमशुदगी की सूचना

नाहन : जिला सिरमौर के कालाअंब पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वो लापता हैं । इस वीडियो में उन्होंने अपने ही विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

एक मारपीट के मुकदमे में आरोपियों को गंभीर आरोपों में फसाने तथा हत्या के प्रयास की धारा लगाकर गिरफ्तार करने के नाजायज दबाव डालने के आरोप लगाए गए हैं।

448278940 980147737453660 5972327305150455378 n 1

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजन काफी चिंतित है। दिन से जसवीर सैनी की वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया तंत्र भी उसको ढूंढने में लग गया है। अब कालाअंब पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का इश्तहार जारी किया है जानकारी के अनुसार जसबीर सैनी अपना फोन व कार कालाअंब में ही छोड़कर लापता हुआ है।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more