नाहन : जिला सिरमौर के कालाअंब पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वो लापता हैं । इस वीडियो में उन्होंने अपने ही विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक मारपीट के मुकदमे में आरोपियों को गंभीर आरोपों में फसाने तथा हत्या के प्रयास की धारा लगाकर गिरफ्तार करने के नाजायज दबाव डालने के आरोप लगाए गए हैं।
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजन काफी चिंतित है। दिन से जसवीर सैनी की वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया तंत्र भी उसको ढूंढने में लग गया है। अब कालाअंब पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का इश्तहार जारी किया है जानकारी के अनुसार जसबीर सैनी अपना फोन व कार कालाअंब में ही छोड़कर लापता हुआ है।