कांगड़ा: फतेहपुर के नरेश ने पास की UGC, NET, JRF परीक्षा

Photo of author

By संवाददाता

कांगड़ा: जिला कांगड़ा की फतेहपुर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले वन झड़ोला (जखवड) गांव के रहने वाले नरेश कुमार ने UGC NET, JRF परीक्षा पास कर ली है। नरेश ने अपनी दसवीं कक्षा तथा दस जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर, कांगड़ा जिला से पूरी ही है। नरेश कुमार ने B.A. की डिग्री इंदोरा महाविद्यालय से पूरी की है तथा M.A. राजनीतिक शास्त्र में करने के लिए ऊना चले गए ।

हिल्स पोस्ट से बात करते हुए नरेश ने बताया कि इन दिनों वे राजस्थान लोक सेवा आयोग अमजेर के अंतर्गत होने वाले सहायक आचार्य के पद की परीक्षा की भी तैयारी कर रहे है। राजेश पोजटा ने पहले भी 3 बार NET परीक्षा पास की है अब उनका चयन JRF राजनीति शास्त्र में हुआ है। नरेश कुमार ने गेस्ट लेक्चरर के रूप में भी कार्य किया है ।