रंगों से रोशन हुआ कानसर स्कूल, नन्हे कलाकारों की कला ने किया सबको मंत्रमुग्ध

नाहन : यदि कुछ अच्छा करने का जुनून और हौसला हो तो सब हासिल किया जा सकता है। इसी वाक्य को चरितार्थ किया है शिक्षा खण्ड माजरा व विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के अंतर्गत आने वाले धारटीधार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में स्कूली बच्चों ने अपनी अद्भुद चित्रकारी से विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर चित्र उकेर कर विद्यालय की शोभा बढ़ाई है।

दरअसल इसी विद्यालय में सेवादार के पद पर कार्यरत सुरेश शर्मा के बेटे हिमांशु शर्मा ने रविवार के दिन भारतवर्ष के महापुरुषों महात्मा गांधी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, चंद्र शेखर आजाद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. ए.पी.जी. अब्दुल कलाम आज़ाद के चित्र विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर चित्रित किए।

हिमांशु शर्मा की चित्रकारी देखकर विद्यालय के बच्चों कोमल देवी, आरती देवी, अक्षरा शर्मा, बुलबुल, गुन्जन, संस्कृति शर्मा, राधिका शर्मा ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए फूल पत्तियों व लिखावट में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बच्चों के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका नेहा शर्मा, अनिल शर्मा व बबिजा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने नन्हे चित्रकारों की कलाकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों की विद्यालय के प्रति मेहनत, लगन और समर्पण देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चों के अन्दर अदभुद प्रतिभा विद्यमान होती है, ज़रूरत है तो सिर्फ़ बच्चे की क्षमता को पहचान कर सही अवसर प्रदान करने की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।