नाहन के साथ लगती कंयौनघाट-रोज बेंदली सड़क मार्ग पिछले 9 महीनों से बंद

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती 5 पंचायतों को जोड़ने वाली कंयौनघाट-रोज बेंदली सड़क मार्ग पिछले 9 महीनों से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2017-18 में हुआ था। बीते वर्ष बरसात के दिनों में सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

9 महीने का समय बीत जाने के बाद भी सड़क को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया। इस समस्या के बारे में ग्रामीणों द्वारा शासन और प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ। मजबूरन ग्रामीणों ने आज जेसीबी बुलाकर श्रमदान कर इस रोड को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है।

kanyon ramadhaun

ग्रामीणों ने बताया कि 19 किलोमीटर लंबी यह सड़क 5 पंचायतों को जोड़ती है। जिसमें नेहली धीड़ा, रामाधौन,जमटा, पँजाहल और धगेडा पंचायत शामिल है। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलें बाजार तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण अधिकतर फसलें खेतों में ही खराब हो रही है। सड़क बंद होने के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।