मंडी में लगे “केजरीवाल गो बैक” के नारे, हिन्दू विरोधी बताया

Photo of author

By संवाददाता

मंडी: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंडी रोड शो से ठीक पहले हिन्दू जागरण मंच ने मंडी में विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए केजरीवाल को हिन्दू विरोधी बताया है। हिन्दू जागरण मंच ने चेतावनी दी थी कि केजरीवाल को रोड शो के लिए मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल गो बैक-गो बैक ” और केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए |

hindu

मंच ने केजरीवाल के बयानों का हवाला देते हुए और द कश्‍मीर फाइल्‍स फ‍िल्‍म के सन्दर्भ में दिए बयान पर रोड शो का विरोध का ऐलान किया था, और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता हैलीपैड के समीप एकत्रित हो गए थे, समाचार मिला है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक हिरासत में लिए जाने को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है |

इस बीच दिल्ली के मुख्यमत्री केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छोटी काशी (मंडी) में रोड शो शुरू कर चुके है और हिमाचल प्रदेश की जनता से उन्हें भी एक मौका देने की अपील कर रहे हैं |

--- Demo ---