सोलन: उड़ीसा के संबलपुर में आयोजित में आयोजित इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में किन्नौर के लोक नृत्य की धूम रही। कार्यक्रम का उद्घाटन उड़ीसा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री वविधायक संबलपुर जयनारायण मिश्रा द्वारा की गई ।
इस कॉन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व किन्नौर जिला की पुरवनी की महिला टीम ने किया। इस कॉन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश के 10 सदस्य टीम गुमान नेगी के नेतृत्व में भाग ले रहे हैं। किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति को देखकर कॉन्क्लेव में मौजूद सभी ने तालियां बजा कर स्वागत किया। इस दल का अभिनंदन किया और महिला टीम में माला नेगी, सुजाता नेगी, नैना नेगी, राजवंती नेगी, शर्मिला नेगी, अल्पना नेगी, मंगेश नेगी, अशील नेगी हिस्सा ले रही है।
उड़ीसा में हिमाचल समेत 17 राज्य के युवा भाग ले रहे हैं। उड़ीसा में किन्नौर के परिधानों को दर्शकों ने बहुत पसन्द किया और देश भर से आए युवा कलाकारों के साथ सेल्फी लेने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक रहे। लोकनृत्यों का प्रदर्शन कर विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों के मध्य किन्नौर की संस्कृति को विशेष सराहना मिली। यह जानकारी हिमाचल के टीम मैनेजर यशपाल कपूर ने दी। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर तक चलेगा।