KIPS के छात्रों का कबड्डी में धमाल, अमरिक चुने गए अमेजिंग प्लेयर

Photo of author

By संजीव अवस्थी

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (KIPS) के छात्रों ने सोलन में आयोजित बघाट (Baghat) प्रीमियर लीग सीजन-2 कबड्डी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल के होनहार खिलाड़ी अमरिक, लवनीश और अनिश ने ‘जेपी पलटन’ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल दिखाया और ट्रॉफी अपने नाम की।

रोमांचक फाइनल में 3 अंकों से मिली जीत

24 से 26 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। विनोम वाइपर (Vinom Viper) के खिलाफ हुए खिताबी भिड़ंत में अंतिम 15 मिनटों में अमरिक चौधरी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जेपी पलटन ने 3 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम ने डीसी पैंथर को 22 अंकों से हराया था।

अमरिक बने ‘अमेज़िंग प्लेयर’, टीम को 2 लाख का इनाम

विजेता टीम को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कसौली स्कूल के छात्र अमरिक चौधरी को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए अमेज़िंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इनाम के तौर पर उन्हें 10,000 रुपये की डिजिटल घड़ी, 3100 रुपये नकद और एक चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।

स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर और प्रिंसिपल डॉ. राजीव गुलेरिया, उप-प्राचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने खिलाड़ियों और कोच विक्रम ठाकुर व शम्मी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।