KIPS सनवारा के गीतांश और दक्ष ने जीता जोनल क्विज़, नेशनल के लिए क्वालीफाई

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (KIPS) सनवारा की क्विज़ टीम ने वर्ल्ड वाइल्ड विज़डम ग्लोबल चैलेंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए जोनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस जीत के साथ ही टीम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

स्कूल के कक्षा IX के छात्र गीतांश गुलाटी और कक्षा VIII के दक्ष गिलोरिया ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। पांच राउंड तक चली इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में KIPS की टीम ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की टीमों को पछाड़ते हुए यह जीत हासिल की।

विद्यालय प्रबंधन ने दोनों छात्रों को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।