KIPS सनवारा में 19वां वार्षिकोत्सव संपन्न, IAS राजेश्वर गोयल ने की शिरकत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (KIPS), सनवारा में शुक्रवार को 19वां वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम में IAS अधिकारी राजेश्वर गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत कराटे, योग और जिम्नास्टिक के हैरतअंगेज करतबों से हुई, जिसने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर छात्रों ने नृत्य, नाट्य, गीत और पारंपरिक हिमाचली नाटी सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर और प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि राजेश्वर गोयल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि ये उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।