Hills Post

कुमारहट्टी में भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन 

सोलन: भारत विकास परिषद् सोलन शाखा  ने भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन कुमारहट्टी स्थित एसएसएन पब्लिक स्कूल में किया गया।  कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुमारहट्टी के जाने माने समाज सेवी बृज कपिल रहे। भारत विकास परिषद् सोलन शाखा के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला ,कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड डॉ.सत्यव्रत भारद्वाज,अजय ठाकुर  तथा अन्यों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। भारत विकास परिषद् सोलन के सचिव डॉ.राम गोपाल शर्मा ने मंच का संचालन किया। महेंद्र ठाकुर क्विज मास्टर तथा यशपाल कपूर , पर्ल नानक व डॉ.मुकेश प्रभाकर  समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

Demo ---- Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

इन विद्यालयों ने लिया भाग

भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड, सरस्वती विद्या मंदिर सोलन, बाल  भारती पब्लिक स्कूल मरयोग, गीता आदर्श स्कूल सोलन ,गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन ,एस.एस.एन.कुमारहट्टी ,चिन्मय विद्यालय नौणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गल्र्स ) सोलन  के करीब 150 बच्चों ने भाग लिया ।

ये रहे परिणाम:

solan vikas parishad

भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ वर्ग में  दयानंद आदर्श विद्यालय प्रथम रहे, दूसरे स्थान पर गीता आदर्श विद्यालय और बाल भारती पबल्कि स्कूल मरयोग तीसरे स्थाने पर रहे। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में  गीता आदर्श विद्यालय पहले, दयानंद आदर्श विद्यालय दूसरे और बाल भारती पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।  

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल प्रथम, दयानंद आदर्श विद्यालय द्वितीय  और गीता आदर्श विद्यालय तृतीय रहा,जबकि एसएनएन स्कूल कुमारहट्टी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में ये टीम लेगी भाग: भारत विकास परिषद् सोलन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को कसौली इंटरनेशनल स्कूल में होगी।

इस मौके पर अशोक टंडन, प्रिंसिपल एसएसएन स्कूल जितेंद्र शर्मा,  डगशाई सीसे स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा, दीपांजली शर्मा, पवन शर्मा, अन्नपूर्णा ममगाईं, प्रदीप ममगाई, डॉ. हरमीत कौर, सावित्री शर्मा, उमा टंडन,   शिखा भारद्वाज, राजन जैन, डीके जैन,अजय सूद समेत अन्य मौजूद रहे।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more