जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को बनाया जाएगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र: शिक्षा मंत्री

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई उपमण्डल में होटल गंगा पैलेस, हुल्ली में जुब्बल-नावर-कोटखाई ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार हितकारी निर्णय लेकर हर वर्ग एवं हर क्षेत्र में निरंतर विकास कर रही है और राज्य के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, जोकि सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं, उपेक्षित एवं शोषित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और मानवीय संवेदनाओं को अधिमान दिया जा रहा है।

रोहित ठाकुर ने बताया कि मानसून में आपदा के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाला और नायक की भूमिका में नजर आए तथा राज्य आपदा राहत मैन्युअल में संशोधन करके उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करके उन्हें संकट की घड़ी में मरहम प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को पारदर्शी ढंग से रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार हो रहा है और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में अंग्रेजी माध्यम को अगले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से लागू किया जाएगा ताकि निजी एवं सरकारी स्कूलों का अंतर कम हो सके। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और वे आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।