कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

Photo of author

By Hills Post

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, तहसील भुन्तर को 854 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

एक अन्य मामले में कुल्लू पुलिस ने शौरन पर गश्त के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ़्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 85 ग्राम चरस बरामद की है। गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गोपाल डागर (26) निवासी गुड़गांव, हरियाणा के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।