सोलन: सोलन की दोहरी दीवार के समीप NH-5 पर मलबा व पत्थर आने से NH-5 की एक सर्विस लेन बाधित हुई है। इसके साथ ही सबाथू की और जाने वाले वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस बारे कई बार सूचित कर चुके है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यही वजह है कि पहली बरसात यहां भूस्खलन शुरू हो गया है।
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से नही लिया है। यह मार्ग सोलन से चंडीगढ़ और शिमला जाने के लिए प्रमुख मार्ग है, वहीं सबाथु जाने के लिए भी यहां से ही मार्ग मुड़ता है और यहां हमेशा ही लोगों के साथ-साथ गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। सौभाग्य से भूस्खलन के समय यहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, वरना चट्टानों के गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।