सोलन की दोहरी दीवार के पास NH-5 पर भूस्खलन, जानमाल का नुकसान नहीं

सोलन: सोलन की दोहरी दीवार के समीप NH-5 पर मलबा व पत्थर आने से NH-5 की एक सर्विस लेन बाधित हुई है। इसके साथ ही सबाथू की और जाने वाले वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस बारे कई बार सूचित कर चुके है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यही वजह है कि पहली बरसात यहां भूस्खलन शुरू हो गया है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
solan road

एक वर्ष बीत जाने के बाद भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से नही लिया है। यह मार्ग सोलन से चंडीगढ़ और शिमला जाने के लिए प्रमुख मार्ग है, वहीं सबाथु जाने के लिए भी यहां से ही मार्ग मुड़ता है और यहां हमेशा ही लोगों के साथ-साथ गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। सौभाग्य से भूस्खलन के समय यहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, वरना चट्टानों के गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more