पंकज जयसवाल

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

मंडी : जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी के प्राचार्य की ओर से आज यहां जानकारी दी गई है कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

उन्होंने ऐसे सभी अभिभावक जिनके पुत्र या पुत्री सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, को सूचित किया है कि वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, मंडी (हि.प्र.) में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए उनके आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 16 सितम्बर, 2024 निर्धारित की गई थी। परन्तु, अब प्रशासनिक कारणों से कक्षा छठी की चयन परीक्षा (JNVST 2025-26) की ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट www.navodaya.gov.in एवं https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/MANDI/en/home पर अब 23 सितम्बर, 2024 तक किया जा सकता है। परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2013 से पहले तथा 31.07.2015 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में मंडी जिले में पढ़ रहा हो तथा मंडी जिले का स्थाई निवासी हो। उसने तीसरी व चौथी कक्षा सत्र 2022-23 और 2023-24 में उत्तीर्ण की हो।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, आधार/आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी विवरण (निर्धारित परिपत्र) को सॉफ्ट कॉपी में (jpg format) 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी को फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह के कार्यालय दूरभाष संख्या 01905-282046, 9805319303, 9816999573 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। चयन परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को 11:30 बजे को होनी निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।