नासिर यूसुफजई की इब्तिदा, गजल संग्रह के तीसरे संस्कारण का लोकार्पण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : वीरवार को नाहन निवासी गजलकार नासिर यूसुफजई के गजल संग्रह इब्तिदा, के तीसरे संस्करण का लोकार्पण समारोह हुआ। इसमें पूर्व विधायक नाहन और हिमफैड व प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी विशिष्ट अतिथि रही।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

कंवर अजय बहादुर सिंह ने गजल संग्रह का लोकार्पण कर पहली प्रति चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू को प्रदान की। उन्होंने कहा कि नासिर यूसुफजई प्रदेश के जाने माने लेखक हैं, इनकी बहुत अच्छी पुस्तकें निकली हैं, जिसे मैने खुद भी पढ़ा है। यह गौरव का विषय है कि इनके जैसा कलाकार नाहन से है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इनकी अभिव्यक्ति विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से पाठकों के बीच पहुंचेगी।

Nasir Yousafzai Ibtida

बता दें कि नासिर के गजल संग्रह इब्तिदा.., का पहला संस्करण मार्च 2014 में निकला था। इसका लोकार्पण विश्व ख्याति प्राप्त गजल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन ने किया था। दूसरा संस्करण सितंबर 2014 में सामने आया। अब, सितंबर 2024 में तीसरा संस्करण पाठकों के लिए सामने आया है।

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, शायर दीपराज विश्वास, जावेद उल्फत, पंकज तन्हा व रचना रावत आदि मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।