LIC परवाणू में बीमा सखी के 50 पदों पर भर्ती, कसौली में होंगे इंटरव्यू

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) परवाणू द्वारा बीमा सखी के 50 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी सोलन, जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए आगामी 17 जनवरी, 2026 को उप रोज़गार कार्यालय कसौली में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार अभियान क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला रोजगार अधिकारी ने पात्रता मानदंडों को स्पष्ट करते हुए कहा कि उक्त सभी 50 पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाली इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आयु सीमा को काफी व्यापक रखा गया है, जिसके तहत 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की महिलाएं इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगी।

इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार अपनी योग्यता से संबंधित सभी अनिवार्य मूल प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों के साथ 17 जनवरी, 2026 को प्रातः 10:30 बजे उप रोज़गार कार्यालय कसौली पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकती हैं। विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई यात्रा-भत्ता (टीए) नहीं दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किए गए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 89883-00600 पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।