Hills Post

लिनेस क्लब सोलन ने पूर्व सैनिक व रिटायर HPS अधिकारी सम्मानित किए

Demo ---
solan club awarded

सोलन: लिनेस क्लब सोलन ने यहां के निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस एक सेवानिवृत नायब सूबेदार और हिमाचल पुलिस सेवा के एक अधिकारी को सम्मानित किया। लिनेस क्लब सोलन की प्रधान बिंदू पलाटिया ने बताया कि क्लब ने उन दो लोगों को सम्मानित किया। इस कड़ी हिमाचल पुलिस सेवा के सेवानिवृत डीएसपी राम नारायण शर्मा को सम्मानित किया, जो डीएसपी (क्राइम) धर्मशाला से वर्ष 2018 में सेवानिवृत हुए। शर्मा सोलन, शिमला, सिरमौर समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में सेवाएं दी और वर्तमान में सोलन में रहते हैं।

इसी प्रकार भारतीय सेना की सिग्नल कोर से सेवानिवृत हुए नायब सूबेदार दर्शन सिंह पुंडीर को सम्मानित किया। दर्शन सिंह पुंडीर ने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना का हिस्सा रहे। पुंडीर सेना के बास्केटवॉल और वॉलीबॉल के अपने समय के स्तरीय खिलाड़ी रहे।  इस मौके पर लिनेस क्लब सोलन पूर्व जिला प्रधान आभा महाजन, पूर्व जिला प्रधान सोनिया जायसवाल, डायरेक्टर अंजू बंसल और कर्मजीत  समेत अन्य मौजूद रही।

Demo ---