नाहन : समाज सेवी संस्था लायंस क्लब ने आज औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। पौधारोपण कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि आज कालाअंब क्षेत्र में लायंस क्लब ने नीम के 100 पौधे लगाए। लगातार बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्योंकि तापमान में सामंजस्य बैठने का ये ही एकमात्र तरीका है। क्लब ना केवल इनको लगाने का कार्य करेगा अपितु इनकी देखभाल की भी पूर्ण जिम्मेदारी क्लब की ही रहेगी।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी क्लब इस तरह से और पौधारोपण कार्यक्रम करेगा । इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सदस्य अनिल मल्होत्रा, सुखदेव चौहान,अजय गोयल, रविंद्र ठाकुर व सचिन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।