पांवटा साहिब में शराब की 56 पेटियां बरामद

नाहन : सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के राजबन में पुलिस टीम ने एक गाड़ी (HR26BU-7077) से शराब की 56 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब की तरफ से सतौन की तरफ एक गाड़ी में अवैध रूप से शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद राजबन पुलिस ने सतौन के नजदीक गिरी पुल के पास नाका लगाया।

rajban police

नाके के दौरान पांवटा साहिब की तरफ से आ रही गाड़ी का चालक पुलिस टीम को देखकर वापस गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर ही गाडी को पकड़ लिया लेकिन चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 48 पेटी शराब और 8 पेटी बीयर बरामद की। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।