नाहन : सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के राजबन में पुलिस टीम ने एक गाड़ी (HR26BU-7077) से शराब की 56 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब की तरफ से सतौन की तरफ एक गाड़ी में अवैध रूप से शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद राजबन पुलिस ने सतौन के नजदीक गिरी पुल के पास नाका लगाया।
नाके के दौरान पांवटा साहिब की तरफ से आ रही गाड़ी का चालक पुलिस टीम को देखकर वापस गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर ही गाडी को पकड़ लिया लेकिन चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 48 पेटी शराब और 8 पेटी बीयर बरामद की। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।