Hills Post

लिट्फेस्ट संपन्न, लौटे देश-विदेश से आए मेहमान

Demo ---

सोलन: सोलन के कसौली में आयोजित तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट रविवार को संपन्न हुआ। अगले साल फिर मिलने का वादा कर यहां से देश-विदेश से आए इनोवेटिव राइटर्स विदा हुए। खुशवंत सिंह के बेटे और इस केएस लिट फेस्ट के मुख्य आयोजक राहुल सिंह ने सभी देश-विदेश से आए अतिथियों का इस लिटफेस्ट में आने पर धन्यवाद किया। अगले साल फिर मिलने का वादा किया। साथ ही उन्होंने श्रोताओं का भी अभार जताया, जिनके कारण लिटफेस्ट में चार चांद लगे।

कसौली में चल रहे तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिट फेस्ट के अंतिम दिन का सत्र लाइट, कैमरा, एक्शन काफी चर्चा में रहा। इस सत्र में जाने-माने फिल्म अभिनेता और राजनेता राज बब्बर, उनकी बेटी जूही बब्बर सोनी और दामाद अनूप सोनी के बीच दिल को छू लेनी वाली चर्चा हुई। इसमें बाप-बेटी और ससुर-दामाद का संवाद का सभी ने आनंद उठाया। इस सत्र का संचालन अनूप सोनी ने किया।

solan lit

कसौली में चल रहे खुशवंत सिंह लिट़्फेस्ट के अंतिम दिन   अपर्णा पिरामल राजे व अमृता त्रिपाठी से शुरू हुआ। इस सत्र में द  हैप्पीनेस हाइपोथेसिस पर विस्तार से चर्चा की गई। अन्य सत्र में मरिया जोरेती , कल्पेश रत्न और फरजाना कांट्रेक्टर के बीच इट,ड्रिंक एंड बी मैरी, फॉर टुमारो यू माय डाइट पर चर्चा हुई। इसमें चारवाक के सिद्धांत पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह और बातचीत काकरिया के बीच सेवा, ए वे आफ लाइफ पर संवाद हुआ। अगले सत्र में अंजुम हसन और सारा  जैकब के बीच बीइंग मुस्लिम इन टुडे  पर चर्चा हुई । अनुराधा कपूर , रुपिंदर सिंह और महुआ चिनप्पा के बीच वेयर बी बिलॉन्ग पर चर्चा की गई। किरणदीप संधू ,राजन कश्यप और ऑलव ऑफ़स्टेड  के बीच न्यू वॉइस, न्यू रिवॉल्यूशन पर चर्चा हुई। इस सत्र का संचालन भारत अवलानी ने किया।

 इस बार खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में डॉ. पराकला प्रभाकर, मेजर जनरल ईवान कार्डोजो, उज्जवल दोसांझ और राज बब्बर के सत्र काफी चर्चित रहे।