शमरोड़ स्कूल के शशि पॉल को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के शमरोड़ स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पद पर तैनात शिक्षक शशि पॉल को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस वर्ष यह सम्मान प्राप्त करने वाले शशि पॉल हिमाचल प्रदेश के एकमात्र शिक्षक होंगे। शशि पॉल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत 2011 में सोलन जिला के नियारी स्कूल से की थी और वह शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देते चले आ रहे हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

कोविड-19 लॉकडाउन के समय में शशि पॉल ने व्हाट्सएप और गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएँ शुरू की थी। पॉल ने एक अन्य साथी प्रदीप कुमार के साथ मिलकर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग भी दी है। वर्ष 2021 से 2025 तक उनकी कोचिंग से लगभग 211 छात्र जे.एन.वी. के लिए चुने गए हैं। इसके अतिरिक्त 24 छात्रों को कुल ₹1,80,000 की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है।

शशि पॉल के प्रयासों से अब आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्र लॉरेंस स्कूल, सनावर और पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे हैं। यही नहीं उन्होंने शमरोड़ स्कूल में 10 कंप्यूटरों के साथ एक आधुनिक लैब स्थापित करने में भी मदद की है। अपने प्रयासों से शशि पॉल ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अनुकूल शौचालय बनवाए और वाटर कूलर स्थापित किया। स्कूल में खिलौना बैंक, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट ट्रैक सूट और आवश्यक स्कूल सामग्री प्रदान करवाई।

शशि पॉल के निःशुल्क प्रशिक्षित से जवाहर नवोदय विद्यालय के अतिरिक्त सैनिक स्कूलों में बच्चों का चयन हुआ है। हाल ही में शशि पॉल के प्रयासों से आकांशी ठाकुर को लॉरेंस स्कूल, सनावर में 16 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति प्राप्त होने पर दाखिला मिला है । पॉल को इससे पहले DIET, सोलन से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार (2022) और गणतंत्र दिवस पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस पुरस्कार में एक योग्यता प्रमाण पत्र, एक रजत पदक और 50,000 रुपये का नकद दिए जाते हैं। पुरस्कार विजेताओं को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। शशि पॉल की इस उपलब्धी के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शशि पॉल ने डिजिटल लर्निंग और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।