नाहन : समस्त ब्राहमण समाज एवं परशुराम युवा संगठन रीगडवाला, कौलावाला भूड़ द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार, भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन अवसर 29 अप्रैल 2025 को नगर खेडा मन्दिर रीगडवाला, कौलावाला भूड़ (सिरमौर) में आयोजित किया जाएगा।
भगवान परशुराम, जो अपनी न्यायप्रियता, पराक्रम और त्याग के लिए जाने जाते हैं, के जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र के ब्राहमण समाज में खासा उत्साह है। इस विशेष दिन को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम के अनुसार, शोभा यात्रा प्रातः 8:00 बजे नगर खेडा मन्दिर से आरम्भ होगी। यह शोभा यात्रा रीगडवाला और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करेगी, जिसमें भगवान परशुराम की भव्य झांकी के साथ श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चलेंगे।
इसके पश्चात, दोपहर 1:00 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। यह भण्डारा सभी भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि यह भण्डारा भगवान परशुराम के आशीर्वाद के रूप में सभी के लिए प्रसाद होगा और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देगा।
समस्त ब्राहमण समाज एवं परशुराम युवा संगठन रीगडवाला, कौलावाला भूड़ ने सभी धर्मप्रेमियों और श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।