नाहन: जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के जोहड़ों स्थित रुचिरा प्रिंटिंग और पैकेजिंग फैक्ट्री को आंधी और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को आई तेज अंधड़ ने जहां फैक्ट्री की छत को उड़ा दिया तो वहीं भारी बारिश ने करीब चार लाख से अधिक के तैयार पेपर को भारी क्षति पहुंचा दी।
फैक्ट्री के MD लकी गर्ग का कहना है कि आंधी के बाद हुई भारी बारिश का पानी आसपास से भी फैक्ट्री परिसर में घुस गया था। उन्होंने बताया कि आंधी के चलते धूल मिट्टी से भी उनके पैकेजिंग मैटेरियल को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत तो यह रही कि घटना के दौरान फैक्ट्री में फैक्ट्री गार्ड के अलावा कोई नहीं था।
फैक्ट्री का गार्डन गार्ड रूम में ड्यूटी दे रहा था। गार्डन के द्वारा फैक्ट्री में हुए नुकसान की बाबत रात को ही प्रबंधन को जानकारी दे दी गई थी।