जाने कहाँ गया आई लव सिरमौर ( I Love Sirmour)

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन शहर के चौगान का सेल्फी पॉइंट I love Sirmour पिछले काफी समय से गायब है I कोरोना काल में लगे देश की सबसे पुरानी नगर परिषद नाहन ने चौगान मैदान में पुलिस कंट्रोल रूप के समीप सेल्फी प्वाइंट (Selfi Point) विकसित किया था । चौगान मैदान से क्रॉस होने वाला हरेक शख्स इसकी तरफ आकर्षित हो उठता था। बाहर से आ रहे टूरिस्ट भी इस सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ले कर सिरमौर की यादों को साथ ले जाते थे। सेल्फी प्वाइंट से ये शब्द गायब हुए काफी अरसा बीत चुका है बताते चले नगर परिषद नाहन की वेबसाइट http://mcnahan.in भी काफी समय से बंद है

इस विषय में Hills Post ने नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि सेल्फी पॉइंट के कुछ शब्द नहीं मिल रहे है उनका इंतजाम जल्दी ही यमुनानगर या फिर सहारनपुर से कर लिया जायेगा और शहर वालों को उनका सेल्फी पॉइंट जल्दी ही वापस मिल जायेगा। वेबसाइट के विषय में उन्होंने बताया की स्टाफ की कमी के चलते इसे बंद किया है

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।