सोलन: एल.आर. बी.एड. संस्थान के छात्र यश पंवर ने अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। इतना ही नहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया गया है और साथ ही ‘बेस्ट स्मार्ट रेफरी’ के खिताब से भी नवाजा गया है।

कांगड़ा के रैत स्थित ओम पैलेस में 30-31 अगस्त को आयोजित हिमाचल प्रदेश पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 200 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में एल.आर. संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्र यश पंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
यश की इस तिहरी सफलता पर संस्थान में जश्न का माहौल है। संस्थान की प्राचार्या डॉ. निशा शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “यश ने अपनी उपलब्धि से संस्थान और प्रदेश दोनों का नाम रोशन किया है। हम हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं और यश इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं।” संस्थान परिवार ने यश पंवर की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।