सोलन: LR इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़, सोलन के बी.ए. एल.एल.बी. प्रथम वर्ष के लगभग 60 छात्रों ने आज महिला थाना सोलन एवं सदर थाना कोटला नाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारतीय पुलिस प्रणाली, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों, तथा कानून के व्यावहारिक पक्षों से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने एफ.आई.आर. पंजीकरण प्रक्रिया, लॉक-अप व्यवस्था, महिला सहायता कक्ष, साइबर सेल और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली को करीब से समझा।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, महिला एवं बाल अपराधों की जांच प्रक्रिया और पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला थाना प्रभारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, यौन उत्पीड़न कानून और किशोर न्याय अधिनियम की व्याख्या करते हुए छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर व्यावहारिक उदाहरणों सहित दिया।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. आर.पी. नैंटा ने छात्रों के लिए ऐसे अनुभवों को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह भ्रमण कानूनी शिक्षा को व्यवहारिक रूप देने में सहायक है। भ्रमण का सफल समन्वय प्रो. निधि ठाकुर और प्रो. शकुंतला द्वारा किया गया, जिन्होंने इसे छात्रों की सामाजिक समझ और कानूनी जिम्मेदारी बढ़ाने वाला अनुभव बताया।