सोलन: एल.आर. बी.एड. संस्थान में नए सत्र के प्रशिक्षुओं के स्वागत में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। अंदाज़ ए नूर थीम पर आधारित इस फ्रेशर्स पार्टी में वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्रों के बीच सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. पी.पी. शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि और विभाग की प्राचार्या डॉ. निशा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

समारोह का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। यश, विशाल, प्रकृति चौहान, आंचल नेगी, रजनी, आंचल, सोनम डोलकर, नैना, छोमों डोलमा, अभिनव, इनशाशी, ईशिका, शिवानी और तनुजा ने अपने नृत्य और कलात्मक प्रदर्शन से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें नए छात्रों ने रैंप वॉक कर अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल के फैसले के अनुसार, समृद्धि को मिस फ्रेशर और प्रियांशु नेगी को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा, महक चौहान मिस पर्सनेलिटी और राजेश कुमार मिस्टर पर्सनेलिटी चुने गए।
कार्यक्रम के समापन सत्र में प्राचार्या डॉ. निशा शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और नए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह का समापन द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक और मनमोहक नाटी के साथ हुआ, जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर एलआर ग्रुप के अकाउंट्स हेड मनोज कुमार शर्मा सहित बीएड विभाग के समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।