सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, सोलन के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू), हमीरपुर की एमबीए (सेमेस्टर-IV) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। कुल 15 छात्रों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान हासिल किए हैं।

गुर्लीन कौर ने 10.00 एसजीपीए (SGPA) के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, रुतांशी कंवर 9.67 एसजीपीए के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
अन्य छात्रों का शानदार प्रदर्शन
इस परीक्षा में कई अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भावना जंख्यान और अभिषेक सिंह ने 8.83 एसजीपीए के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, हिमानी, पंकज चौहान, प्रतिभा शर्मा, रजत चंदेल, वैशाली धीमान और शालू वर्मा ने 8.67 एसजीपीए के साथ नौवां स्थान हासिल किया। भारती, आशी ठाकुर, साक्षी शर्मा, किरण और शिवानी ने 8.50 एसजीपीए के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधन ने दी छात्रों को बधाई
संस्थान की प्रबंध निदेशक श्रीमती शची सिंह और अकादमिक निदेशक प्रो. (डॉ.) पी.पी. शर्मा ने छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी। उन्होंने इसे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम बताया। एमबीए विभागाध्यक्ष श्रीमती श्वेता संधू ने भी इस सफलता को छात्रों के कड़ी मेहनत, अनुशासन और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण का फल बताया।
संस्थान ने उम्मीद जताई है कि छात्र भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।