सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में सोमवार को फार्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक रंगारंग फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। ‘वरूंगल 2025’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में सीनियर्स ने नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं के बाद अजय को मिस्टर फ्रेशर और दिवांशी को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर शचि सिंह रहीं। उनके साथ संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. अवनीत गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख भी मौजूद रहे, जिन्होंने नए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की थीम ‘वरूंगल 2025’ युवाओं की ऊर्जा और भविष्य की कल्पना को दर्शाती है।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान नए छात्रों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न राउंड्स के बाद, फाइनल में पहुंचे छात्रों से सवाल-जवाब किए गए, जिसके आधार पर विजेताओं का चयन हुआ।
मिस्टर एंड मिस फ्रेशर में अजय और दिवांशी का चयन हुआ। मिस्टर एंड मिस टैलेंटेड में राहुल और अलीशा का चयन हुआ। जबकि मिस्टर एंड मिस पर्सनैलिटी में रिजुल और आस्था का चयन हुआ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि शचि सिंह और प्राचार्य डॉ. अवनीत गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद एक शानदार जैम सेशन (डांस पार्टी) का आयोजन हुआ, जिसमें सभी छात्रों ने जमकर डांस किया और इस शाम को यादगार बना दिया।