सोलन: जे.पी. यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट पराक्रम-25 में एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। 3 से 5 अक्टूबर तक चले इस फेस्ट में संस्थान के छात्र अमन मेहता ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
एल.आर. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वितीय वर्ष के छात्र अमन मेहता ने एथलेटिक्स में अपना दबदबा कायम रखा। उन्होंने गोला फेंक (शॉट पुट) और चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो), दोनों ही प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके अतिरिक्त पावरलिफ्टिंग की 93 किलोग्राम भार वर्ग में भी उन्होंने कुल 425 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया।

टीम इवेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन
व्यक्तिगत स्पर्धाओं के साथ-साथ एलआर संस्थान की टीमों ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। संस्थान की वॉलीबॉल और बैडमिंटन, दोनों ही टीमों ने कड़े मुकाबले खेलते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं, पावरलिफ्टिंग में अंतिम वर्ष के छात्र हितेश सिंह चौथे स्थान पर रहे।
संस्थान के प्रबंध निदेशक शाची सिंह, निदेशक-सह-प्राचार्य डॉ. पी.पी. शर्मा और विभागाध्यक्ष निशांत ठाकुर और स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर शशि चौहान ने विजेता छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत से संस्थान को गौरवान्वित किया है और उनका यह प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।