सिरमौर के रमन रघुवंशी की कलम का जादू, पिंटू की पप्पी फिल्म में गूंजेंगे गीत

नाहन : इन दिनों बॉलीवुड की फिल्म पिंटू की पप्पी चर्चा का विषय बनी हुई है । खासकर उसके बाद जब गायक उदित नारायण इसके म्यूजिक लॉन्च पर पहुंच कर महफिल लूट ले गए। इस फिल्म के लिए लंबे समय के बाद उदित नारायण ने भी एक गाना गाया है जिसे हिमाचल के सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले रमन रघुवंशी ने लिखा है। इस फिल्म में रमन के लिखे 6 गाने हैं जिन्हे उदित नारायण , सुनिधि चौहान , अजय गोगावाले, हिमेश रेशमिया , जावेद अली , अभय जोधपुरकर व राहुल सक्सेना ने गाया है ।

फिल्म 21 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमे सुशांत थमके, जान्या जोशी विधि यादव के साथ मास्टर गणेश आचार्य , मुरली शर्मा , व विजय राज जैसे कलाकार नज़र आएंगे। विधि आचार्य द्वारा प्रॉड्यूस्ड फिल्म पिंटू की पप्पी का निर्देशन शिव हरे द्वारा किया गया है जिसमें एक्शन , कॉमेडी , रोमांस , सस्पेंस , व इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा ।

इन दिनों उदित जी की किस्स कंट्रोवर्सी के बाद जब वो इवेंट में आए तो माहौल देखने लायक रहा और मीडिया में उनकी स्टेटमेंट काफी चर्चा का विषय रही कि पिंटू की पप्पी है न ! कहीं उदित की पप्पी तो नहीं ! जब मीडिया ने उन्हें गाने के लिए कहा तो उदित ने कहा कि 6 महीने पहले गाया था तो बोल पूरी तरह से याद नहीं है । तभी सामने रमन को देख कर उदित ने अपने अंदाज में कहा की आहा हा अपने रमन जी ने गाने लिखे हैं और शफात अली की धुन है|

रमन ने बताया कि ये पूरी तरह से एक फैमिली फिल्म है जिसे परिवार के साथ जाकर देखा जा सकता है। फिल्म के सभी गाने टी -सिरीज़ पर रिलीज होने जा रहे हैं । जिसमें से 18 मार्च को शाम 5 बजे महसूस गाना रिलीज होगा। इसके अलावा उदित जी का इश्क करो और अजय अतुल की जोड़ी में से अजय गोगावले का गाना माफ कर फिल्म के बाद आउट होगा । इस से पहले के तीन गाने टी सीरीज पर कुछ ही दिनों में 25 मिलियन से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं।

इस से पहले रमन लिविंग लेजेंड पद्म विभूषण इलैया राजा के लिए भी काम कर चुके हैं और इसरो के आजादी सेटेलाइट का टाइटल ट्रैक लिखने का मौका भी इन्हें मिल चुका है ।

रमन सिरमौर की पच्छाद तहसील के चनहालग गांव के एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं। व पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में बतौर लिरिसिस्ट, स्टोरी व स्क्रीनप्ले राइटर काम कर रहे हैं |

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।