नाहन : आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती त्रिलोकपुर गांव में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन राजपूत सभा त्रिलोकपुर और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। शुभ अवसर की शुरुआत हवन के साथ हुई, जिसके बाद पीने के पानी की छबील और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर नाहन मेडिकल हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिससे क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा।

कार्यक्रम में गांव के सबसे बुजुर्ग राम सिंह राणा जी ने युवाओं को महाराणा प्रताप जी के शौर्य और बलिदान की गाथा सुनाई। वहीं युवाओं ने नशे से दूर रहने और देश सेवा के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।
राजपूत सभा त्रिलोकपुर ने महामाया बाला सुंदरी अनुक्षेत्र सोसाइटी और समस्त ग्रामवासियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।