नारी न्याय को लेकर महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाहन की बैठक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नारी न्याय को लेकर महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहरी इकाई नाहन की बैठक कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी की जिला अध्यक्षा उपमा धीमान ने की। इस दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा की। जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर की अध्यक्षा उपमा धीमान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ महिला उत्पीड़न के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसका उदाहरण महिला पहलवान है। मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई।

वहीँ दूसरी तरफ महंगाई चरम सीमा पर है जिसकी वजह से महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार समाज को बांटने का प्रयास करती रही है उसमें चाहे हिंदू मुसलमान हो या फिर जातिवाद हो। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है और आने वाले समय में महिला कांग्रेस केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।

वहीं महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाहन की अध्यक्षा बलकीश ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी देश में पांच न्याय को लेकर भ्रमण कर रहे हैं जिसमें युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय शामिल है। इसी कड़ी में नारी न्याय को लेकर आज यहां बैठक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से महिला कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिला न्याय को लेकर केवल नारा दिया है न्याय नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं को न्याय नहीं मिलेगा महिलाएं सड़कों पर उतारकर इसका विरोध जारी रखेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।