नाहन : नाहन के दोसड़का क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब सड़क किनारे खड़ा एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा। पेड़ गिरने से न केवल नाहन-काला अंब-पांवटा साहिब मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया, बल्कि बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन पेड़ के नीचे नहीं आया, अन्यथा गंभीर जानमाल की हानि हो सकती थी। गिरते हुए पेड़ ने सड़क किनारे गुजरती हाई वोल्टेज बिजली की तारों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। नाहन से तुरंत JCB मशीन मौके पर भेजी गई, जो सड़क से पेड़ हटाने में जुट गई है। साथ ही बिजली विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुँची और टूटे तारों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।
दोसड़का चौक से लेकर काला अंब और पांवटा साहिब की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ काफी समय से झुका हुआ था, लेकिन किसी ने इसे हटाने की सुध नहीं ली। अब वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों की समय पर छंटाई या हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।