नाहन : आज DC ऑफिस के समीप शाम को करीब 5 :30 बजे तूणी का एक बड़ा पेड़ हवा से अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि पेड़ ऑफिस की तरफ गिरा, अगर यह दूसरी तरफ सडक़ पर गिरता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस पेड़ के गिरने से आधार कार्ड सेण्टर और कपिंग एजेंसीज के सरकारी भवनों हल्का नुकसान हुआ है।
शाम को ऑफिस स्टाफ छुट्टी करके घर जा चुके था , नहीं तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा कि काफी दिनों से लोगों को इस पेड़ के गिरने का अंदेशा था और नगरपालिका को इसके बारे में बताया भी गया था। पर नगरपालिका ने इस पर कोई कारवाई नही की।