नाहन में गिरा तूणी का बड़ा पेड़, टला बड़ा हादसा

नाहन : आज DC ऑफिस के समीप शाम को करीब 5 :30 बजे तूणी का एक बड़ा पेड़ हवा से अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि पेड़ ऑफिस की तरफ गिरा, अगर यह दूसरी तरफ सडक़ पर गिरता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस पेड़ के गिरने से आधार कार्ड सेण्टर और कपिंग एजेंसीज के सरकारी भवनों हल्का नुकसान हुआ है।

tree near dc office

शाम को ऑफिस स्टाफ छुट्टी करके घर जा चुके था , नहीं तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा कि काफी दिनों से लोगों को इस पेड़ के गिरने का अंदेशा था और नगरपालिका को इसके बारे में बताया भी गया था। पर नगरपालिका ने इस पर कोई कारवाई नही की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।