सिरमौर के हरिपुर खोल में बिजली लाइन टूटने से बड़ा हादसा, 8 पशुओं की मौत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज दोपहर लगभग 3 बजे हरिपुर खोल के समीप जामलीघाट के वार्ड नंबर 3 में 33 केवी की बिजली लाइन से एक तार टूटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 5 भैंस, एक गाय, एक बछड़ी और एक भैंस के छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में पशुपालक का परिवार बाल-बाल बच गया, वरना हादसा और अधिक बड़ा हो सकता था। हरिपुर खोल पंचायत के वार्ड नंबर 3 जामनी घाट गांव में विधवा महिला मरियम के घर के पास लाइन अचानक टूटकर मवेशियों के ऊपर गिर गई , जिससे यह हादसा उसके लिए आर्थिक रूप से बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है।

गांव के प्रधान जालम सिंह ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक बैल और एक गाय की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि इस खतरनाक बिजली लाइन को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए।

haripurkhol

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम, जिसमें पुलिस, पटवारी और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल थे, मौके पर पहुंची। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 20,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

Demo ---

ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस विधवा महिला को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए और इस लाइन को जल्द से जल्द हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यह घटना प्रशासन और बिजली विभाग के लिए एक चेतावनी है। समय रहते जरूरी कदम उठाए गए तो आगे किसी बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।