नाहन: ट्रक ने गाड़ी को पूरी तरह कुचला, कोई हताहत नहीं

नाहन: शहर में बुधवार रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के गेट के सामने एक भारी ट्रक ने एक गाड़ी को पूरी तरह से कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक में लोहा भरा हुआ था और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। यह ट्रक नाहन से शिमला की तरफ जा रहा था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा देर रात करीब 11:30 बजे हुआ। गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।