नाहन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

नाहन : आज जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते दो सड़का में मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की गयी। इस दौरान 49 लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने इन लोगों के चालान काटे और 90000 रूपये जुर्माना वसूला ।

माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक आज मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट द्वारा 400 वाहनों की चेकिंग का लक्ष्य रखा गया था। आदेशों का पालन करते हुए पुलिस थाना नाहन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल यहां पर तैनात किया गया था । जिसमें ट्रैफिक इंचार्ज की टीम समेत 3 IOS और 4 कांस्टेबल शामिल थे ।

sirmour police

चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों की हेलमेट पहनने संबंधी जांच की गई और लोगों को इनके महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।