सिरमौर में नशा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई: 70 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति सीज

नाहन : जिला सिरमौर के माजरा थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 4 दिसंबर 2024 को शौकत अली पुत्र शेर मोहम्मद और उसकी पत्नी शमीना, निवासी मिश्रवाला, पांवटा साहिब के घर से 1520 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए थे। इस गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22 और 29 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए और नशे के सौदागरों की जड़ों तक पहुंचने के लिए एक विशेष अन्वेषण टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसे वित्तीय जांच करने का जिम्मा सौंपा गया। SIT ने अपनी जांच पूरी कर आरोपी दंपति और उनके रिश्तेदारों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति का ब्यौरा तैयार किया।

वित्तीय जांच के निष्कर्षों के आधार पर, पुलिस ने संबंधित संपत्ति को जब्त/फ्रीज करने की सिफारिश सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक (SAFEMA, NDPS Act, PMLA) नई दिल्ली को भेजी। सक्षम प्राधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट और सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति और उनके संबंधियों की कुल ₹ 70,70,702.29 (सत्तर लाख सत्तर हजार सात सौ दो रुपये और उनतीस पैसे) की अवैध संपत्ति को जब्त/फ्रीज करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि भविष्य में भी नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को जब्त कर उनके नेटवर्क को खत्म करने की रणनीति पर कार्य किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।