नाहन : पिछले कल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (A.H.T.U.) और महिला पुलिस थाना नाहन, जिला सिरमौर की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य नशा तस्करी, मानव तस्करी, अंग तस्करी, जबरन मजदूरी, अवैध खनन, वैश्यावृत्ति और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम था। पुलिस टीम ने नाहन शहर, बिरोजा फैक्ट्री, बनोग और श्री रेणुका जी जैसे क्षेत्रों में सघन गश्त की योजना बनाई।
गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुशवीन भाटिया उर्फ चंदु, निवासी काला अंब, नाहन शहर में चिट्टा (हेरोइन) बेचने का धंधा करता है। सूचना में यह भी बताया गया कि आरोपी अपनी सफेद रंग की मोटरसाइकिल (नंबर HR-03W-7710) पर चिट्टा/हेरोइन की खेप लेकर नाहन शहर की ओर आ रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मझौली लिंक रोड के पास मुख्य सड़क पर नाका बंदी की। कुछ समय बाद आरोपी कुशवीन भाटिया, दुर्गा कॉलोनी, नारायणगढ़ रोड, काला अंब, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली, जिसके दौरान उसके पास से 52.6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 6500 रुपये नकद बरामद किए गए।
कुशवीन भाटिया के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। मामले में आगामी करवाई जारी है।