नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू (Special Investigation Unit) टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और ₹3,050/- की नकद राशि बरामद की। यह कार्रवाई मोहल्ला ढाबो, नाहन में स्थित एक आवासीय मकान पर की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल वर्मा (22) और आर्यन तोमर (22) के रूप में हुई है, जो मोहल्ला ढाबो, नाहन के निवासी हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को दीवारों पर आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्द लिखे हुए मिले, जो सीधे तौर पर पुलिस के खिलाफ थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने न केवल नशे का व्यापार कर रखा था, बल्कि पुलिस और प्रशासन के प्रति विरोध जताने के लिए अपने आवास की दीवारों पर अपशब्द और आपत्तिजनक बातें लिख रखी थीं।।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आरोपी आर्यन तोमर के आवास पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने 8.5 ग्राम चिट्टा और नकदी बरामद की। प्राथमिक जांच के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत पुलिस थाना सदर, नाहन में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे नशे की सामग्री कहां से लाते थे और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाते थे। इसके अलावा, इस मामले में अन्य संभावित आरोपी और नेटवर्क की जांच भी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी या इससे संबंधित गतिविधियों की कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।