नाहन में नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कूटी सवार से 572 ग्राम चरस बरामद

नाहन : सिरमौर जिले के पुलिस थाना नाहन की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर शाम को गश्त और नाकाबंदी के दौरान रेणुका-दोसड़का मार्ग पर पुलिस ने एक स्कूटी (HP18C–1479) को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रोककर जाँच की। इस दौरान स्कूटी सवार युवक की तलाशी में 572 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने स्कूटी सवार की पहचान अभिषेक बिंदल, पुत्र अमरव्रत, निवासी मकान नंबर 147/1, मोहल्ला कुंदन का बाग, तहसील नाहन के रूप में की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाकाबंदी के दौरान अभिषेक को स्कूटी के साथ रोकने पर वह असामान्य रूप से घबराया हुआ दिखाई दिया। इस संदेह के आधार पर पुलिस ने नियमानुसार उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। चरस को प्लास्टिक की पन्नी में पैक किया गया था, जिसे उसने अपने कपड़ों में छिपा रखा था।

बरामदगी के बाद पुलिस ने अभिषेक बिंदल को हिरासत में लेकर थाना नाहन में उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (ND&PS Act) की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया।आज उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर, निश्चिंत सिंह नेगी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इस कारोबार में कब से शामिल है और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।